Petrol Diesel Price Today 26 July 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और दाम तीन महीने के हाई पर पहुंच गए. ब्रेंट क्रूड आॅयल के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. जानकारों की मानें तो ब्रेंट क्रूड आयल के दाम 90 डॉलर के पार जा सकते हैं. जिसकी वजह से भारत की उन उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है कि जिसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिलेगी.
देश के चारों महानगरों में मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कितनी हो गई हैं और आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.
84 डॉलर के करीब कच्चे तेल की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत तीन महीने के हाई पर पहुंच गई हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुासार टाइट सप्लाई और चीन की ओर से लगातार आ डिमांड के कारण ऐसा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों पर बात करें तो ब्रेंट फ्यूचर 90 सेंट बढ़कर 83.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कारोबारी सत्र के दौरान 83.87 डॉलर पर पहुंच चला गया था जोकि जो 19 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है.
यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 89 सेंट बढ़कर 79.63 डॉलर हो गया, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान बढ़कर 79.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया. यह आंकड़ा 19 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है. जानकारों की मानें तो ब्रेंट 90 तो डब्ल्यूटीआई 85 डॉलर के लेवल को पार कर सकता है.
पेट्रोल और डीजल के दाम स्टेबल
वहीं दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदललाव देखने को नहीं मिला है. आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपये पर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर में चेन्नई में भी फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जिसकी वजह से यहां पर पेट्रोल की कीमत 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.