Petrol Diesel Prices Today 29 April 2024: आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने की उम्मीद है, लेकिन हाल ही में तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी, लेकिन उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 29 अप्रैल के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। देश के कुछ बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं:
तेल कंपनियों ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन 29 अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं किया गया। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं, जो आम लोगों को जानकारी प्रदान करता है।
पेट्रोल-डीजल का भाव कैसे जानें
पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट या तो आप SMS के जरिए या फिर पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर ‘लोकेट पेट्रोल पंप’ के जरिए जाना जा सकता है। SMS के जरिए भाव जानना है तो इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं। यह कोड कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर SMS, 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं अगर HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी फ्यूल की लेटेस्ट कीमत जानी जा सकती है।
14 मार्च को कम हुए थे दाम
मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की गई थी। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन यह कटौती बहुत बड़ी नहीं थी क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं।
रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।