New Bank Account Link With EPF Account: अगर आप किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा कटकर ईपीएफ खाते में जाता है। कर्मचारी के अलावा कंपनी की ओर से ईपीएफ खाते में पैसा जमा किया जाता है।
New Bank Account Link With EPF Account।वहीं मंथली जमा होने वाली इस रकम पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है। इस समय 8.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। ईपीएफ के द्वारा अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड ऐड किया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर ईपीएफ फंड से निकासी और नौकरी छोड़ने पर भी कुछ शर्तों के साथ में पैसा निकाल सकते हैं।
जब आप ईपीएफ से फंड की निकासी करते हैं तो वह पैसा सीधे उस बैंक खाते में जाता है जिसे ईपीएफ खाते से लिंक कर सकते हैं। लेकिन यदि ईपीएफ खाते से लिंक खाता बंद हो गया है तो आपको नए खाते को लिंक करना होगा।New Bank Account Link With EPF Account
इसमें आप रकम निकाल सकते हैं। यदि आपके साथ ये समस्या आती हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर जानें ईपीएफ खाते से नए बैंक खाते को लिंक करने का शानदार तरीका है।