PM Kisan, PM Kisan 15th Installment Date 2023: राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस समय आम जनता और किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन योजनाओं के अंतर्गत देश के गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से मदद की जाती है।
यदि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो अब तक 14वीं किस्त किसानों को मिल चुकी है। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार उनके खाते में भेजे जाते हैं।
यानी सालाना इस तरह टोटल 6 हजार रुपये मिलते हैं। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का किसानों का बेसर्बी से इंतजार है। हालांकि, इस किस्त के पैसे को पाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त के पैसे भेजे जा सकते हैं। हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।PM Kisan
अगर आपने इस योजना के खाते की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो इस काम को आप जल्द से जल्द पूरा कर लीजिये। यदि आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो आपके अकाउंट में पैसे नहीं भेजें जायेंगे।
ई-केवाईसी है जरुरी:-
पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले ई-केवाईसी करवानी होगी। यदि आपने अभी तक इस काम को नहीं किया है, तो जल्द से जल्द पूरा कर लें। आपको ज्यादा परेशान होने की भी जरुरत नहीं है।
आप घर बैठे पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। या फिर आप किसी नजदीकी सेंटर में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं। 30 सितम्बर, 2023 तक ई-केवाईसी करना जरूरी है।PM Kisan
The post PM Kisan- इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 15 वीं किस्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.