पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं के लिए एक वरदान के तौर पर गुरुवार को राज्य पुलिस विभाग में करीब 2,500 पदों को भरने की प्रक्रिया (Police Recruitment) शुरू करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार चुनौतियों से निपटने के अलावा, कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए पंजाब पुलिस में लगभग 2,500 और पुलिसकर्मियों की भर्ती (Police Recruitment) करेगी.
उन्होंने कहा कि इन पदों में खुफिया और जांच कैडर में 1,156 कांस्टेबल, 787 हेड कांस्टेबल और जांच और खुफिया, जिला और सशस्त्र पुलिस कैडर में 560 उप निरीक्षक शामिल हैं. मान ने कहा कि कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा क्रमश: 14, 15 और 16 अक्टूबर को होगी.
ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने पर केंद्रित है सरकार- सीएम
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में युवाओं को अधिकतम रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक युवाओं को 17 हजार से ज्यादा नौकरी के पत्र सौंपे जा चुके हैं.
The post Police Recruitment : पुलिस विभाग में भरे जाऐंगे 2,500 पद, मुख्यमंत्री ने की घोषणा appeared first on Lalluram.