Police Transfer।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अनेक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक प्रदीप आर्य सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक उत्तम साहू कोटा से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली , निरीक्षक नवीन देवांगन यातायात से थाना प्रभारी सिरगिट्टी भेजे गए हैं।
साथ ही परिवेश तिवारी को बिलासपुर से बलौदा बाजार भाटापारा, निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव बिलासपुर से खैरागढ़ और उप निरीक्षक सागर पाठक बिलासपुर से जांजगीर चांपा के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।Police Transfer
CG Guest Lecture: अतिथि शिक्षकों के मानदेय को लेकर स्कूल शिक्षा ने जारी किया आदेश
The post Police Transfer-निरीक्षकों के बदले थाने , कई एसआई भी इधर से उधर ,प्रदीप आर्य अब थाना प्रभारी सिविल लाइन,देखे पूरी लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.