बिलासपुर/रतनपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया का दर्शन करने रतनपुर जाएंगी।
मां महामाया का दर्शन करने पहली बार कोई राष्ट्रपति रतनपुर आ रहीं हैं। लिहाजा, महामाया माई का आज राजसी श्रृंगार किया गया है। मां का यह श्रृंगार साल में सिर्फ तीन बार किया जाता है। शरद नवरात्रि, क्वांर नवरात्रि और दिवाली में। सन् 1042 में निर्मित इस मंदिर में इससे पहले आम दिनों में कभी भी राजसी श्रृंगार नहीं हुआ। यह पहला मौका होगा, जब साल में चौथी बार राजसी श्रृंगार किया गया है।
राजसी श्रृंगार से पहले हर बार बैंक के लॉकर से मां के आभूषण लाए जाते हैं और फिर अगले दिन लॉकर में जमा करा दिए जाते हैं। इस बार भी सुरक्षा के साथ कल मां के आभूषण लॉकर से लाए गए।
मंदिर के प्रबंधक पंडित संतोष शर्मा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि मंदिर में पूजा पाठ आम दिनों की तरह हो रही है। सिर्फ आज आठ बजे से लेकर राष्ट्रपति के लौटने तक आम लोगों के लिए दर्शन बंद रहेगा। बहरहाल, श्रृंगार की फोटो…