शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में आज NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) कार्यकर्ताओं ने देर रात सरस्वती नगर थाना का घेराव कर दिया. NSUI का आरोप है कि कार्यकर्ताओं पर जबरन एफआईआर दर्ज किया गया है. दरअसल, मंगलवार को प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. इसी बीच पं. रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट के मामले में पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया लेकिन ABVP कार्यकर्ताओं के खिलाफ नहीं. जिसको लेकर बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने सरस्वती नगर थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने यूनिवर्सिटी के भीतर कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक सदस्यता दिलाने लगे थे. यूनिवर्सिटी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती 5 रुपये से 50 रुपये तक की पर्ची कटवाने पर मजबूर कर रहे थे. आम कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर उनके साथ बेदम मारपीट की गई. इतना ही नहीं शासन के दबाव पर विधार्थी परिषद का प्रभाव दिखाते हुए मार खाने वाले पीड़ित कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज कराया गया है. जिसका जिला एनएसयूआई विरोध कर रही है. जब तक आरोपी कार्यकर्ताओं पर बलवा, जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार नहीं कर लेते, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.