PSC Result। पीएससी 2022 का परिणामा जारी कर दिया गया है। 210 पदों के लिए 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है। सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था। 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ।
अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गयी है।सारिका मित्तल ने पीएससी की टॉपर रही है, वहीं शुभम देव दूसरे, श्रेयस पटेरिया तीसरे, शिक्षा शर्मा चौथे और शुभांगी गुप्ता को पांचवां स्थान मिला है।
SL_SSE_2022_06092023
DML_SSE_2022_06092023
The post PSC Result : पीएससी ने जारी किये परिणाम, सारिका बनी टॉपर, देखिये लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.