Pulsar N250 Price /बजाज ऑटो ने अपनी अपडेटेड Pulsar N250 (पल्सर N250) की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस बाइक को 10 अप्रैल 2024 को लॉन्च करेगी। अपडेटेड Pulsar N250 में कई नए फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जिनमें LCD डिस्प्ले, अपसाइड-डाउन फोर्क्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं।
Pulsar N250 Price /हाल ही में अपडेटेड पल्सर N250 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह अपसाइड-डाउन फ़ोर्क्स और एक एलसीडी डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च होगी।
Pulsar N250 Price/इसके अलावा, बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गीयर पोजीशन इंडिकेटर, RPM, माइलेज और फ्यूल कैपिसिटी जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकती है,जी हां जिससे की राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकेंगे।
अपडेटेड Pulsar N250 में मौजूदा मॉडल वाला ही 249 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड 2-वॉल्व इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 8,750 rpm पर 24.1 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड गीयरबॉक्स से जुड़ा होगा।
अपडेटेड Pulsar N250 के मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होने की उम्मीद है. मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है। अपडेटेड मॉडल की कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
अपडेटेड Pulsar N250 का मुकाबला सुजुकी Gixxer 250, टीवीएस अपाचे RTR 200 4V और KTM Duke 250 से होगा। बजाज ऑटो की अपडेटेड Pulsar N250 एक अट्रेक्टिव बाइक है। इसमें कई नए फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जो इसे अपने कॉम्पटीटर से बेहतर बनाते हैं।