Rajasthan/जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति में व्यवधान के बाद एक कैंसर रोगी की मौत के बाद शनिवार को तीन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतीक्षित नियुक्ति आदेश (एपीओ) जारी किए।
मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप और दो नर्स ओमाराम और मनीषा के खिलाफ एपीओ के आदेश जारी किये। मृतक कैंसर रोगी 24 वर्षीय युवक है। उसकी शुक्रवार सुबह जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से मृत्यु हो गई।
मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिजली कटौती के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गयी, इससे मरीज की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतक परिवार में इकलौता बेटा था। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर मरते हुए मरीज का वीडियो भी सामने आया है।