जयपुर। देश के पांच राज्यों में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव तारीखों ऐलान कर दिया है. साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान (elections in rajasthan) में 23 नवबंर को चुनाव होंगे और परिणाम 3 दिसबंर को जारी होंगे.
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को (elections in rajasthan) राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल मौजूद रहे. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि 40 दिन पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी का दौरा किया. इस दौरान सभी विभागों से संपर्क स्थापित किया गया. हमने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की.
निर्वाचन आयोग के सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान (elections in rajasthan) में 5.25 करोड़ मतदाता हैं. राजस्थान में 5.6 लाख पीडब्लूडी, 80 की उम्र से ज्यादा 11.78 लाख और 100 से अधिक उम्र वाले 17241 मतदाता हैं.
राजस्थान में (elections in rajasthan) 51,756 बूथ हैं. अगर किसी मतदाता का नाम, सूची में है या उसमें कोई दिक्कत है तो वह 30 नवंबर तक बदलाव करा सकते हैं.
The post Rajasthan में 23 नवंबर को मतदान,इस दिन से नामांकन,नाम वापसी समेत देखे पूरा शेड्यूल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.