Rajasthan Cabinet Minister List।राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम द्वारा शपथ लेने के बाद, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है.
बीजेपी सरकार ने 28 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेवाड़ के तीन मंत्रियों को प्रदेश सरकार में अहम जिम्मेदारी मिली है. खास बात यह है कि बीजेपी सरकार ने लगातार चौथी बार जनजातीय विभाग को मेवाड़ के प्रतिनिधि को सौंपा है. Rajasthan Cabinet Minister List
राजस्थान में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा मंत्री बनाया गया है. Rajasthan Cabinet Minister List
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री
1. कार्मिक विभाग
2. आबकारी विभाग
3. गृह विभाग
4. आयोजना विभाग
5. सामान्य प्रशासन विभाग
6. नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय
7. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
8. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)
दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री
1. वित्त विभाग
2. पर्यटन विभाग
3. कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
4. सार्वजनिक निर्माण विभाग
5. महिला एवं बाल विकास विभाग
6. बाल अधिकारिता विभाग
डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उप मुख्यमंत्री
1. तकनीकी शिक्षा विभाग
2. उच्च शिक्षा विभाग
3. आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग
4 परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
मंत्री किरोड़ी लाल
1. कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
2. ग्रामीण विकास विभाग
3. आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
4. जन अभियोग निराकरण विभाग
गजेन्द्र सिंह खींवसर
1. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)
कर्नल राज्यवर्धन राठौड
1. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
2. सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
3. युवा मामले और खेल विभाग
4. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
5. सैनिक कल्याण विभाग
मदन दिलावर
1. विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन)
2. पंचायती राज विभाग
3 संस्कृत शिक्षा विभाग
कन्हैयालाल
1. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
2. भू-जल विभाग
जोगाराम पटेल
1. संसदीय कार्य विभाग
2. विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
3. न्याय विभाग
सुरेश सिंह रावत
1. जल संसाधन विभाग
2. जल संसाधन (आयोजना) विभाग
अविनाश गहलोत
1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
सुमित गोदारा
1. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
2. उपभोक्ता मामले विभाग
जोराराम कुमावत
1. पशुपालन एवं डेयरी विभाग
2. गोपालन विभाग
3. देवस्थान विभाग
बाबूलाल खराड़ी
1. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
2. गृह रक्षा विभाग
हेमन्त मीणा
1. राजस्व विभाग
2. उपनिवेशन विभाग
सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.
1. कृषि विपणन विभाग
2. कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग
3. इंदिरा गांधी नहर विभाग
4. अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संजय शर्मा
1. वन विभाग
2. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गोतम कुमार
1. सहकारिता विभाग
2. नागरिक उड्डयन विभाग
झाबर सिंह खर्रा
नगरीय विकास विभाग
स्वायत्त शासन विभाग
हीरालाल नागर
ऊर्जा विभाग
मेवाड़ के तीन विधायों को प्रदेश सरकार में मंत्री पद दिया गया, जिसमें दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री और एक को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है. बीजेपी आलाकमान ने झाड़ोल विधानसभा से विधायक बाबूलाल खराड़ी और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बनाया है. जबकि इसी क्रम में बीजेपी ने सादड़ी से कैबिनेट मंत्री गौतम कुमार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.
उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें जनजातीय श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. यहां के कई अन्य सीटों पर जनजातीय मतदाताओं का प्रभाव है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से चौथी बार उदयपुर को ही जनजातीय मंत्रालय दिया गया है. बीजेपी सरकार में प्रतापगढ़ विधानसभा से विधायक रहे नंदलाल मीणा 3 बार जनजातीय मंत्री रहे थे.
नवगठित राजस्थान सरकार में एक बार फिर से मेवाड़ को ये मौका मिला है. मोहनलाल शर्मा सरकार में जनजातीय मंत्रालय ऐसे विधायक को सौंपा गया, जो विकास के स्तर पर जिनके क्षेत्र का शुमार सबसे पिछड़े इलाकों में होता है. जनजातीय मंत्रालय उदयपुर जिले की झाडोल विधानसभा से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी को दिया है. इसके अलावा उन्हें गृह रक्षा विभाग की कमान भी सौंपी गई है.Rajasthan Cabinet Minister List
इनके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी विधानसभा से विधायक बने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक को सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिली है. वहीं कैबिनेट मिनिस्टर बने प्रतापगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हेमंत मीणा को राजस्व और उपनिवेश जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिली. इनके पिता दिग्गज नेता रहे नंदलाल मीणा बीजेपी सरकार में तीन बार जनजातीय सहित चार बार मंत्री रहे हैं. अब इनके पुत्र हेमंत मीणा को मंत्री पद मिला, लेकिन जनजातीय विभाग बाबूलाल खराड़ी को दिया गया.