Rajasthan Election/जयपुर। राजस्थान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
कांग्रेस सीईसी की बैठक में 56 नामों पर मुहर लगी (fourth list of congress) है. 29 अक्टूबर की रात को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सिंगल नामों का पैनल तैयार किया था. जिसके बाद आज CEC की 3 घंटे चली बैटक में इन नामों पर मुहर लगी है.
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में इन पायलट समर्थकों को टिकट-Rajasthan Election
राजस्थान में कांग्रेस ने चौथी सूची में काटे 8 विधायकों के टिकट-Rajasthan Election
बीजेपी-कांग्रेस में आमने-सामने
किशनगढ़- विकास चौधरी vs भागीरथ चौधरी
तिजारा- महंत बाबा बालकनाथ vs इमरान खान
जैतारण- अविनाश जैतारण vs सुरेंद्र गोयल
चुरू – हरलाल सहारण vs रफ़ीक मंडेलिया
लूणकरणसर- सुमित गोदारा vs डॉ राजेन्द्र मूंड
मकराना- सुमिता भींचर vs जाकिर हुसैन
उदयपुर- ताराचंद जैन vs गौरव वल्लभ
थानागाजी- हेमसिंह भड़ाना vs कांतिप्रसाद मीणा
श्रीमाधोपुर- झाबर सिंह खर्रा vs दीपेंद्र सिंह शेखावत
पाली- ज्ञानचंद पारख vs भीमराज भाटी
नसीराबाद- रामस्वरूप लांबा vs शिव प्रसाद गुर्जर
सिवाना- हमीर सिंह भायल vs मानवेन्द्र सिंह
सांगोद- हीरालाल नागर vs भानुप्रताप सिंह
बूंदी- अशोक डोगरा vs हरिमोहन शर्मा
धरियावद- कन्हैयालाल मीणा vs नगराज मीणा
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर चल रही सीईसी की इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, CEC सदस्य अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी मौजूद रहे.
कांग्रेस अब तक तीन सूचियां जारी (fourth list of congress) कर चुकी है. पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 19 नामों की घोषणा की गई. माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी सीटों पर भी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.
The post Rajasthan Election- कांग्रेस ने जारी की 56 नामों की चौथी सूची, किसको मिला और किसका कटा टिकट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.