Rajasthan Loksabha Election Schedule।चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। 4 जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। 2019 में भी राजस्थान में दो चरणों में चुनाव हुए थे।
Rajasthan Loksabha Election Schedule।राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा, यहा 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को ही परिणाम आएंगे। यह सीट महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के कारण खाली हो गई थी।
राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. इसके साथ ही आज से संपूर्ण देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है. Rajasthan Loksabha Election Schedule
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण का, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वहीं 4 जून को इसके नतीजे आएंगे.