Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को अपने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया. गवर्नर हाउस के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मंत्री को हटाने की सिफारिश की थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया. गवर्नर हाउस ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 जुलाई की शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने की सिफारिश की.
Rajasthan Governor has accepted with immediate effect the recommendation of CM Ashok Gehlot to sack state minister Rajendra Singh Gudha, says Raj Bhawan.
Earlier today, Gudha had criticised own government over recent incidents of crimes against women in the state. https://t.co/rorZw9LqBd pic.twitter.com/s52dq3Pq58
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 21, 2023
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की इस सिफारिश को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. हालांकि आदेश में गुढ़ा की बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया. राजेंद्र सिंह की बर्खास्तगी के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत राज में सच बोलना मना है.
बता दें कि राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने की अनुशंसा की. साथ ही बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की इस अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस खबर को हवा कुछ आधिकारिक सूचना जारी होने से पहले भी दी जा रही थी. सूत्रों ने बताया था कि ‘‘राजेंद्र गुढ़ा को राज्य मंत्री के पद से हटा दिया गया है.”