Rajasthan News/झालावाड़। उपखंड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघानिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समराई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रातः 7ः45 बजे दोनों विद्यालयों में ताला लगा मिला जो कि राजकार्य में लापरवाही दर्शाता है।
इस हेतु दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधानों राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं हरि ओम शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में झालावाड़ उपखंड क्षेत्र के विद्यालयों में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो उनके संस्था प्रधानों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही की जायेगी।
The post Rajasthan News-दो विद्यालयों के संस्था प्रधानों को राजकार्य में लापरवाही पर दिये कारण बताओ नोटिस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.