Rajasthan News/जयपुर। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ED ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय की राजस्थान इकाई ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपियों की 3.11 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है.
बता दें कि बीते साल राजस्थान में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं.प्रवर्तन निदेशालय ने बाबूलाल कटारा, सुरेश विश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, अनिल मीणा सहित अन्य को प्रारंभिक रूप से पेपर लीक कांड में लिप्त मानते हुए इनके चल अचल संपत्ति को अटैच किया है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई में ईडी ने राजस्थान पुलिस और प्रदेश की जांच एजेंसियों की रिपोर्ट और ईडी के इन्वेस्टिगेशन को आधार बनाया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया है कि मुख्य आरोपियों ने जनरल नॉलेज विषय के सीनियर टीचर ग्रेड सेकंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के पेपर को लीक करने का काम किया है. ईडी के अनुसंधान में पाया गया कि पेपर बाबू लाल कटारा जो आरपीएससी मेंबर है उनके सहयोग से बाहर आया और अनिल मीना के जरिए पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंडो तक पहुंचा.
ईडी की जांच में यह तथ्य भी सामने आए कि 8 से 10 लाख रुपए प्रति कैंडिडेट पेपर बेचा गया. प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया कि उदयपुर के करीब 150 आवेदकों और जयपुर के 30 अभ्यर्थियों को पेपर सप्लाई हुआ। प्रवर्तन निदेशालय की टीम विभिन्न सबूतों और इन्वेस्टिगेशन के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच जारी रखे हुए हैं. कई अन्य लोगों तक भी इस मामले में संदेह बरकरार है.
The post Rajasthan News-पेपर लीक मामले में ED का एक्शन, RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा सहित अन्य आरोपियों की संपत्ति अटैच appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.