Rajasthan News/जयपुर। राजस्थान में सभी पार्टियों आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इससे कांग्रेस को कुछ वोटों का नुकसान हो सकता है.
आकाश आनंद ने राजस्थान सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता आकाश आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और उसकी सत्ता में भागीदारी होगी. आकाश आनंद के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान चुनाव में कांग्रेस को कुछ वोटों का नुकसान हो सकता है.
बसपा नेता ने कहा कि पार्टी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर राजस्थान में चुनाव लड़ेगी. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाएं तथा दलित सुरक्षित नहीं हैं.
एक के बाद एक अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जनता को गुमराह कर वोट लेने का आरोप लगाया है.
Rajasthan News/बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने भरतपुर में संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पांच सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है और आने वाले दिनों में बाकी उम्मीदवारों की भी घोषणा की जाएगी. बता दें कि पार्टी की संकल्प यात्रा 16 अगस्त को शुरू हुई और यह 96 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए इस महीने के अंत में जयपुर में समाप्त होगी. यात्रा सभी 33 जिलों से होकर गुजरेगी.
The post Rajasthan News- बसपा ने राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.