Rajasthan News/जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत शल्य तंत्र, द्रव्यगुण विज्ञान, काय चिकित्सा एवं रोग निदान विषय के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की विचारित सूचियां क्रमशः 11,15 नवंबर एवं 2 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी।
विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत शल्य तंत्र के 3, द्रव्यगुण विज्ञान के 6, काय चिकित्सा के 6 एवं रोग निदान विषय के 6 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
The post Rajasthan News-लेक्चरर (आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा,4 विषयों के साक्षात्कार सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.