Rajasthan News । जयपुर: राजस्थान सरकार के इस साल छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के फैसले के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़े दोनों छात्र नेता करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरे. RLP सुप्रीमो हनुमान हनुमान बेनीवाल के ट्वीट के बाद छानों ने प्रशासन की बात मानी. नीचे उतारने के बाद दोनों ही छात्र नेताओं का मेडिकल चेकअप कराया गया.
ACP (कानून एवं व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस की जान में जान आई. घंटों की समझाइश व RLP चीफ हनुमान बेनीवाल से हुई बातचीत के बाद छात्र नेता कमल चौधरी और विनोद भुदोली आखिर टंकी से उतरे.
इस पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दोनों छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए फिर से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की. वहीं आज दोपहर बाद दोनों छात्र नेताओं की उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव से छात्र संघ चुनाव को लेकर बातचीत होगी.
दूसरी तरफ राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव फिर से कराने की मांग को लेकर 13 अगस्त की रात से 12 छात्र नेता भूख हड़ताल पर बैठे थे.
इनमें से 8 नेताओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें SMS अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में 15 अगस्त की शाम तक 12 में से महज 4 नेता ही धरना स्थल पर रह गए.
जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े छात्र नेता कमल चौधरी व विनोद भुदौली से मैने दूरभाष पर वार्ता करके उन्हे टंकी से नीचे उतरने की अपील की है और उन्हें आश्वस्त किया है की छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 15, 2023
The post Rajasthan News: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े छात्रनेता, करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.