Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Rajasthan News-जिलों में लगाए प्रभारी सचिव…17 IAS को मिली दो-दो जिलों की कमान

Rajasthan News/जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 50 जिलों में प्रभारी सचिवों को बदलते हुए नई सूची जारी की है. नये जिलों के गठन के साथ ही प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी गयी है. पूर्व में जिन IAS अधिकारियों को जिले का प्रभार दिया गया था, उनके जिलों में भी बदलाव करते हुए नए सिरे से जिले आवंटित किए गए हैं.

हालांकि अधिकतर अधिकारियों को दो-दो जिलों का प्रभाव दिया गया है. सरकार ने 17 IAS अधिकारियों को 2-2 जिलों का प्रभारी बनाया है.

हर जिले के प्रभारी सचिव, जिलों में प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान सरकार की फ्लैगशिप स्कीम की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे और जिलों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार उस जिले की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार करेगी.

जारी किए गए आदेश के अनुसार IAS अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी, IAS शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा, IAS टी.रविकांत- भरतपुर और डीग, IAS शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा, IAS आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू, IAS कैलाशचंद मीना- बाडमेर और बालोतरा, IAS भवानी सिंह देथा- श्रीगंगानगर और अनूपगढ, IAS अभय कुमार- जयपुर और जयपुर ग्रामीण, IAS अंतर सिंह नेहरा- दूदू, कोटपूतली-बहरोड, IAS जितेन्द्र उपाध्याय-जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण, IAS आशुतोष एटी- जालौर और सांचौर, IAS मंजू राजपाल- फलौदी और जैसलमेर, IAS डॉ.रवि कुमार सुरपुर-नागौर, डीडवाना-कुचामन, IAS महेशचंद शर्मा- राजसमंद और ब्यावर, IAS श्रेया गुहा- उदयपुर और सलूंबर, IAS डॉ.समित शर्मा- सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, IAS दिनेश कुमार-सीकर और नीमकाथाना…इन अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव बनाया है.

इनको मिली एक-एक जिले की कमान
प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार आनंदी को बूंदी, सुधीर कुमार शर्मा को बारां, नीरज कुमार पवन को बांसवाड़ा, रवि जैन को चित्तौड़गढ़, राजेन्द्र भट्ट को डूंगरपुर, सांवरमल वर्मा को धौलपुर, गायत्री ए. राठौड़ को दौसा, विकास सीताराम भाले को हनुमानगढ़, डॉ. प्रतिभा सिंह को झालावाड़, मोहन यादव को झुंझुनूं, भास्कर ए. सांवत को कोटा, डॉ.पृथ्वीराज को करौली, नवीन जैन को पाली, पी.रमेश को प्रतापगढ़, पी.सी. किशन को सिरोही और संदीप वर्मा को टोंक जिला प्रभारी सचिव बनाया है.

The post Rajasthan News-जिलों में लगाए प्रभारी सचिव…17 IAS को मिली दो-दो जिलों की कमान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/rajasthan-news-secretaries-in-charge-of-districts-17-ias-got-command-of-two-districts/