राजनांदगांव. थाना डोंगरगढ़ के अंतर्गत ग्राम अछोली में जुआ खेलने की सूचना पर रेड की। मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर के पास बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही कुछ जुआड़ी भाग निकले, परंतु मौके पर 6 लोग रंगे हाथों पकड़े गए।
पकड़े गए आरोपियों में तिजेन्द्र पटेल, सुभाष साहू, भास्कर वर्मा, जितेन्द्र साहू, रोहित साहू, और विनय गिरी गोस्वामी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 3550 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश बरामद की। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 13 और धारा 03 के तहत मामला दर्ज कर, जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
The post Rajnandgaon: बिजली खम्भे के नीचे चल रहा था जुआ, पुलिस ने दी दबिश , छह आरोपी गिरफ्तार appeared first on .