Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Ram Mandir Pooja Timing- राम मंदिर में ऐसे होगी रामलला की पूजा, जानें दर्शन-आरती का समय

Ram Mandir Pooja Timing/राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ संपूर्ण हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही 23 जनवरी से राम मंदिर में रामलला की पूजा का विधान भी तय हो चुका है. इस विधान के लिए खास श्री रामोपासना नाम से संहिता बनाई गई है.

इस नियम के मुताबिक 23 जनवरी को सुबह तीन बजे से पूजन और श्रृंगार की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. सुबह चार बजे रामलला को जगाया जाएगा और पांच बार आरती होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताया कि रामलला को प्रत्येक घंटे फल और दूध का भोग लगाया जाएगा.

Ram Mandir Pooja Timing/प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में दर्शन की समय 14 से 15 घंटे हो सकता है. भक्त दर्शन के लिए राम मंदिर हर रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा. जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पूजा रामानंदी परंपरा से की जाएगी.

इस परंपरा की पूजा विधि थोड़ी अलग है. इस विधि में प्रभु राम के बाल स्वरूप की पूजा की जाएगी और उनका लालन-पालन, खान-पान का ध्यान बालक की तरह रखा जाएगा. रामलला को शयन से उठाने के बाद लाल चंदन और शहद से स्नान कराया जाता है और दोपहर को विश्राम और शाम में भोग और आरती के बाद शयन के लिए जाने तक 16 मंत्रों की प्रकिया पूरी की जाती है.

दिन के अनुसार रामलला को पहनाए जाएंगे वस्त्र/Ram Mandir Pooja Timing

मंदिर के पुजारियों का कहना है कि श्री रामलला के वस्त्रों का रंग दिन के अनुसार रहेगा. रामलला को सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण कराए जाएंगे और खास अवसर पर पीले वस्त्र धारण करे दिखेंगे. भगवार राम को मंगलवार के दिन लाल, बुधवार को हरा रंग, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे. पुणे के हैरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट से रामलला के लिए कपड़े तैयार करवाए गए हैं. इन कपड़ों की बुनाई में 10 से 15 लाख कारीगर शामिल थे.Ram Mandir Pooja Timing

प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से ब्रह्म मुहूर्त में करीब 3 बजे से गर्भगृह की सफाई करने, रामलला की पूजा और श्रृंगार की तैयारी की होगी. सुबह 3.30 से 4 बजे के करीब भगवान के विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा जिसके बाद मंगला आरती होगी. विग्रहों को जगाने के बाद उनका अभिषेक, श्रृंगार और भोग होगा. शृंगार आरती अलग की जाएगी. यह 4.30 से 5 तक होगी.

रामलला के दर्शन सुबह 8 बजे से शुरू होंगे. दोपहर एक बजे के करीब मध्याह्न में भोग आरती होगी जिसकी वजह से दो घंटे दर्शन भक्तों के लिए बंद रहेंगे. भगवान विश्राम करेंगे. दोपहर के तीन बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे जिसके बाद रात 10 बजे तक लगातार भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इसी बीच, शाम सात बजे संध्या आरती भी की जाएगी.Ram Mandir Pooja Timing

https://www.cgwall.com/ram-mandir-pooja-timing-this-is-how-ramlala-will-be-worshiped-in-ram-temple-know-the-timing-of-darshan-aarti/