Rang Panchami 2024: हिन्दू धर्म में होली के बाद रंग पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन रंग और गुलाल की होली लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए खेलते हैं, लेकिन रंग पंचमी के दिन रंग-बिरंगे गुलाल देवी-देवताओं को चढ़ाए जाते हैं.
Rang Panchami 2024/इसलिए गुलाल को आसमान की ओर उड़ाया जाता है. इससे रंग-बिरंगे गुलाल की खूबसूरती देखकर देवता काफी प्रसन्न होते हैं और लोगों पर अपनी कृपा बनाए रहते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन राधा और गोपियों के साथ होली खेली थी, तभी से रंगपंचमी मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है.
बता दें कि भारत की कई जगहों पर होली का उत्सव रंगभरी एकादशी के बाद से ही शुरु हो जाता है. वहीं होली के एक दिन पहले होलिका दहन होता है और उसके बाद लोग रंग खेलते हैं. इसके साथ ही होली के पांचवे दिन रंग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन भी लोग अबीर गुलाल से होली खेलते हैं. यह दिन देवी-देवताओं को समर्पित होता है.
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि 29 मार्च 2024 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और समाप्ति 30 मार्च 2024 को रात 09 बजकर 13 मिनट पर होगी. इसलिए उदयातिथि के अनुसार, रंग पंचमी 30 मार्च को ही मनाई जाएगी. इसके अलावा देवताओं के साथ होली खेलने का समय 30 मार्च सुबह 07.46 – सुबह 09.19 तक रहेगा.