RAS Transfer 2024, Rajasthan RAS Transfer 2024 : प्रदेश में नई सरकार के बनने के बाद लगातार प्रशासनीक फेरबदल का सिलसिला जारीहै। भजनलाल सरकार ने अपनी सुविधानुसार आईएएस आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से इधर कर रही है।
RAS Transfer 2024, Rajasthan RAS Transfer 2024।इसी तारतम्य में अब तीस से अधिक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले किए गए है।इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
आरएएस अधिकारी आकाश तोमर को अजमेर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पद ।
मुक्ता राव को जयपुर शहर में सहायक कलेक्टर द्वितीय ल।
RAS पुरुषोत्तम शर्मा को सीकर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ।
डॉ. देवा राम सैनी को बांसवाड़ा के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ।
महेन्द्र कुमार शर्मा को बीकानेर (मु.) के अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) पद ।
कैलाश चन्द यादव को पाली का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ।
डॉ. विभु कौशिक को जयपुर में (अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
आशीष कुमार शर्मा-अतिरिक्त निदेशक H.C.M रीपा,
राकेश कुमार गुप्ता-रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ।
मेघराज सिंह मीणा को लगाया शासन उप सचिव, खेल विभाग, जयपुर ।
प्रतिष्ठा पिलानिया-CEO,जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला।
कार्यक्रम समन्वयक E.G.S एवं माडा, टोंक ।
आलोक कुमार सैनी- उप सचिव,राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स, जयपुर ।
डॉ.अशोक कुमार-रजिस्ट्रार बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर ।
संजय शर्मा-उप निदेशक-प्रशिक्षण समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर ।
डॉ.नरेंद्र चौधरी- ADM, बूंदी और दूली चंद मीना- उप निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर ।RAS Transfer 2024, Rajasthan RAS Transfer 2024