Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
RAS Transfer News-प्रशासनिक फेरबदल, 24 RAS अधिकारियों के किए तबादले; यहां देखें पूरी लिस्ट

RAS Transfer News,Rajasthan/जयपुर। राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भजनलाल सरकार ने 49 RAS अफसरों के तबादले किए थे, वहीं आज सुबह ही 18 RPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था।

उसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 24 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। बता दें यह आदेश कार्मिक विभाग ने जारी किया है।

RAS Transfer News/नई लिस्ट के अनुसार, RAS ललित कुमार- प्रबंध निदेशक राजस्थान बीज निगम, RAS अंजू राजपाल संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, RAS जयनारायण मीणा विशिा सहायक, मंत्री स्कूल शिक्षा पंचायतीराज, RAS नरेश कुमार मालव- विशिष्ट सहायक, मंत्री सामाजिक न्यीय एवं अधिकारिता, RAS ओमप्रकाश बुनकर प्रथम- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, RAS राजपाल सिंह- विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, RAS ओमप्रकाश पंचम- विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री गृह गौपालन, RAS रामरतन सौकरिया- विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री राजस्थान,

RAS राकेश कुमार विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, RAS राजकुमार सिंह- विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री राजस्थान, RAS भगवत सिंह राठौड़ विशिष्ट सहायक, मंत्री जनजाति, क्षेत्रीय विकास विभाग, RAS जयप्रकाश नारायण- उप सचिव, मुख्यमंत्री, RAS संजय कुमार प्रथम- विशिष्ट सहायक, मंत्री संसदीय कार्य विभाग,RAS Transfer News

RAS हेमेन्द्र नागर- उप सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, RAS राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल- विशिष्ट सहायक, मंत्री जल संसाधन विभाग,RAS Transfer News

RAS सूरज सिंह नेगी- विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन, RAS मुरारीलाल शर्मा विशिष्ट सहायक, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन, RAS चंदन दुबे विशिष्ट सहायक, मंत्री पशुपालन, डेयरी, गौपालन एवं देवस्थान, RAS कालूराम खौड़ निजी सचिव, मंत्री राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग,

RAS भास्कर बिश्नोई- निजी सचिव, राज्यमंत्री वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, RAS राजेन्द्र कुमार डांगा- निजी सचिव, राज्यमंत्री PWD, RAS रोहित कुमार- निजी सचिव, राज्यमंत्री राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, RAS ओमप्रकाश मीणा- सहायक कलेक्टर, भरतपुर लगाया गया है।RAS Transfer News

https://www.cgwall.com/ras-transfer-news-administrative-reshuffle-24-ras-officers-transferred-see-full-list-here/