नई दिल्ली। RBI Monetary Policy, Loan more expensive: रिजर्व बैंक के अध्यक्ष शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy) में शुक्रवार को रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट दर 0.50 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। अब यह दर बढ़कर 5.40 फीसदी से 5.90 फीसदी हो गई है।
RBI Monetary Policy, Loan more expensive: बता दें कि इसका सीधा असर लोन पर लगने वाली ब्याज दर पर पड़ेगा। होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। आशंका जताई जा रही थी कि महंगाई को काबू करने के लिए एक बार फिर रेपो रेट बढ़ाया जा सकता है।
RBI Monetary Policy, Loan more expensive: आरबीआई गवर्नर के ऐलान से पहले जानकारों ने 35 से 50 बेसिस पॉइंट के बीच कहीं भी ब्याज दरों में वृद्धि का अनुमान लगाया था। इस बढ़ोतरी से पहले हाल के महीनों में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने से गुरेज नहीं किया है।
RBI Monetary Policy, Loan more expensive: इसी साल मई से लेकर अब तक आरबीआई ने ब्याज दरों में 140 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। मई में 40 बेसिस पॉइंट्स तो जून और अगस्त में क्रमश: 50-50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की जा चुकी है।