RBI Recruitment 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड बी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रिक्त पदों की संख्या कुल 94 है। आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन और फीस का भुगतान कर पाएंगे।
RBI Recruitment 2024।आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर जनरल के लिए 66, ग्रेड बी ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR) के लिए 21 और ग्रेड बी ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इन्फॉर्मैशन मैनेजमेंट (DSIM) के लिए 7 पद रिक्त हैं।
उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू का होगा। चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय बैंक में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
परीक्षा की तारीख भी घोषित हो चुकी है। 8 सितंबर 2024 को ग्रेड बी जनरल के लिए फेस 1 परीक्षा का आयोजन होगा। 14 सितंबर को DEPR/DSIM के लिए फेज 1 परीक्षा आयोजित होगी। 19 अक्टूबर को जनरल के लिए फेज-2 और 26 अक्टूबर DEPR/DISM के लिए फेज-2 परीक्षा का आयोजन होगा।RBI Recruitment 2024
आवेदन करने निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। एचडी और M.Phil की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 32 वर्ष और 34 वर्ष है आरक्षित। कैटेगरी की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
ग्रेड बी ऑफिसर जनरल के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। DEPR और DSIM के लिए संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री होगा जरूरी है। योग्यता, गाइडलाइंस, चयन प्रक्रिया और रिजर्वेशन से संबंधित जानकारी के लिए आरबीआई अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा।
उम्मीदवारों को अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। 25 जुलाई को एप्लीकेशन पोर्टल खोलते ही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।