Rahul Dravid भारतीय टीम के साथ तीन सालों से जुड़े हुए थे. उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने के लिए कप्तान Rohit Sharma के साथ मिलकर इस दौरान खूब मेहनत की. Rahul Dravid का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप में हार के साथ ही खत्म हो गया था और उन्होंने अलविदा कहने का फैसला कर लिया था.
हालांकि, बाद में भारतीय कप्तान और BCCI के अनुरोध पर वो टी20 वर्ल्ड कप तक हेड कोच बने रहने के लिए मान गए. वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उनके योगदान के बारे पूरी टीम अच्छे से जानती थी.
इसलिए Rohit Sharma और Virat Kohli ने जूनियर प्लेयर्स के साथ एक मिलकर Rahul Dravid की विदाई को खास बनाने के लिए एक प्लानिंग की और अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया.
Rahul Dravid ने एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में बहुत योगदान दिया था. इसके बाद जब कोच बने तो टीम इंडिया को नई बुलंदियों पर ले गए. इसलिए खिलाड़ियों के साथ-साथ वो भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के हकदार थे.
बारबडोस में ये ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद रोहित और विराट ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर द्रविड़ को हवा में उठाया. उन्होंने भारतीय कोच हवा में खूब उछाला और सेलिब्रेट किया. इस दौरान Rahul Dravid काफी खुश दिखे, लेकिन इस सेलिब्रेशन से वो हैरान भी हुए और उनका भी मुंह खुला का खुला रह गया.
They are making it extra special for Dravid. Kohli behind the planning. pic.twitter.com/dhe4wUoPYV
— ∆ (@CaughtAtGully) June 29, 2024
2021 में जब रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ तो बीसीसीआई अध्यक्ष और द्रविड़ के करीबी सौरव गांगुली ने उन्हें काफी मनाया. द्रविड़ उस वक्त तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डाइरेक्टर थे और अंडर-19 टीम को कोचिंग देते थे. हालांकि, वो गांगुली की बात मानकर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए. उन्हें ट्रॉफी जितने के उद्देश्य से लाया गया था. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पहली कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद द्रविड़ पर कई सवाल उठे, क्योंकि भारतीय टीम का अप्रोच इस टूर्नामेंट काफी डिफेंसिव था.
इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर धीरे-धीरे टीम को बदला. इसके साथ ही टीम का प्रदर्शन भी सुधरने लगा. टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल तो जीता, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी. इसके बावजूद द्रविड़ पर भरोसा बरकरार रहा और बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक एक्सटेंशन दे दिया. अब उन्होंने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया है.