Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
RPSC Exam: आरपीएससी परीक्षाओं में अब हर सवाल के मिलेंगे 5 ऑप्शन, निगेटिव मार्किंग भी होगी

RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं में अब चार की जगह पांच ऑप्शन आएंगे। कैंडिडेट को हर सवाल का जवाब देना होगा। वहीं, सवाल का जवाब नहीं देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।

आयोग की अगली भर्ती परीक्षा से यह नया नियम लागू होगा। गुरुवार रात को RPSC ने आदेश जारी किए। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी।

इसमें प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर भरते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पाॅइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। बता दें कि अब तक एग्जाम में किसी भी सवाल के जवाब में 4 ऑप्शन दिए जाते थे, लेकिन अब 5 ऑप्शन मिलेंगे।

5वां ऑप्शन होगा- सवाल हल नहीं करने की सहमति। अगर कैंडिडेट को किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता तो वह ये 5वां ऑप्शन सिलेक्ट करेगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे।

अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा में अयोग्य ठहरा दिया जाएगा।

समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

सुरक्षित रखनी होगी OMR शीट की कॉपी अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर OMR शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन कॉपी परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन कॉपी को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन कॉपी को सुरक्षित रखना होगा। आयोग की ओर से मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।

The post RPSC Exam: आरपीएससी परीक्षाओं में अब हर सवाल के मिलेंगे 5 ऑप्शन, निगेटिव मार्किंग भी होगी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/rpsc-exam-now-there-will-be-5-options-for-every-question-in-rpsc-exams-negative-marking-will-also-be-there/