RPSC Jobs Update/RPSC ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय के 300 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार की एक जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।RPSC Jobs Update
शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक
ऐसे करें अप्लाई
- आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।RPSC Jobs Update
- OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का डिटेल तथा डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
- लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
यहां करें कॉन्टैक्ट
परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in देखी जा सकती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या फोन नंबर 0145-2635212 और 2835200 पर भी संपर्क किया जा सकता है।RPSC Jobs Update
इन भर्ती के आवेदन प्रोसेस जारी…RPSC Jobs Update
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पद पर निकाली गई भर्ती के लिए 1 फरवरी से आवेदन जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक है। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। RPSC Jobs Update
- संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी से आवेदन जारी है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और गणित विषय शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर में पुरालेखपाल के 3, शोध अधिकारी के 1, सहायक पुरालेखपाल के 2, शोध अध्येता के 1 और रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस जारी है। लास्ट डेट 17 फरवरी है।
- RPSC की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 विभिन्न विषयों के लिए सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस जारी है। ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 24 फरवरी रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।
- RPSC की ओर से निकाली गई संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय के 8 विषयों के लिए 52 पदों पर भर्ती के लिए 31 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 फरवरी है।