Salary Hike/प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारी की है। इसके तहत संविदा कर्मचारियों के वेतनमान का निर्धारण किया गया है और इसके लिए संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। 1 अगस्त 2013 से कर्मचारी इसका लाभ प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्हें एरियर भी मिलेगा।
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने संशोधित आदेश जारी किया है। इसके परिणामस्वरूप, विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन और पे स्केल में वृद्धि हुई है।Salary Hike
31 अगस्त को मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि संविदा पर कार्य अधिकारी कर्मचारियों को उनके नियमित पदों के समक्ष उनका वेतन निर्धारित कर पे मैट्रिक्स लेवल का न्यूनतम वेतन देना चाहिए।
वहीं अब इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया की 1 अप्रैल 2018 के पूर्व नियुक्त संविदा अधिकारी कर्मचारी जो नियुक्ति दिनांक से निरंतर संविदा पद पर कार्यरत हैं। उनके पारिश्रमिक पुन: निर्धारण 1 अगस्त 2023 से उन्हें भुगतान किया जाएगा।Salary Hike
इनके वेतन में वृद्धि/Salary Hike
- भृत्य-चौकीदार को अब 1 अगस्त 2023 से 20300 वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इससे पूर्व उन्हें 18876 रुपए का भुगतान किया जा रहा था।
- जबकि वाहन चालक को 23650 रुपए वर्तमान उपलब्ध कराए जा रहे थे इसे बढ़ाकर 25500 किया गया है।
- लिपिक कोअब 25500 का भुगतान किया जाएगा, इससे पूर्व 23650 रुपए का भुगतान किया जा रहा था
- डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 को अब 30701 रुपए का ही भुगतान किया जाएगा, उनके वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया
- डाटा एंट्री ऑपरेटर 2 के लिए वेतनमान 23271 से बढ़कर 25500 हो गया है
- सहायक वार्डन को 21190 रुपए का भुगतान वर्तमान में किया जा रहा है, जिसे बढ़कर 33100 किया गया है
- मोबाइल खोज सलाहकार के लिए वेतन 21740 से बढ़कर 33100 किया गया है
- लेखपाल 1 के लिए वेतनमान 33100 किया गया है
- जबकि लेखपाल 2 के लिए वेतनमान 33100 का निर्धारण किया गया है
- स्टेनोग्राफर को 34850 की जगह पर 37500 का भुगतान किया जाएगा
- जबकि MIS कोऑर्डिनेटर को 24496 की जगह 42900 का भुगतान किया जाएगा।
- ड्राफ्टमैन को 34850 की जगह 42900 का भुगतान किया जाएगा
- उप यांत्रिक को 39000 की जगह 42900 का भुगतान किया जाएगा
- विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को 43150 रुपए का भुगतान किया जाएगा
- जबकि सहायक परियोजना समन्वयक को 20000 की जगह 42900 का भुगतान किया जाएगा
- व्याख्याता को 43150 की जगह 47300 का भुगतान किया जाएगा
- जबकि जिला महिला समन्वयक को 43150 का भुगतान किया जाएगा।
- सहायक परियोजना समन्वयक को 50825 की जगह 55800 का भुगतान किया जाएगा
- प्रोग्रामर को 55800 का भुगतान किया जाएगा
- जबकि सहायक यंत्री को 50825 की जगह 55800 का भुगतान किया जाएगा।
- सहायक प्रबंधक को 65520 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
The post Salary Hike- कर्मचारियों के वेतन में इजाफ़ा,एरियर्स को लेकर है यह अपडेट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.