संभल हिंसा मामले की न्यायिक जांच के लिए शासन की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम रविवार को संभल पहुंची. जहां टीम के सदस्यों ने हिंसा से प्रभावित हुए क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही शाही जामा मस्जिद का भी टीम ने दौरा किया. इस दौरान साथ में मौजूद अधिकारियों ने जांच कमेटी को घटना की विस्तार से जानकारी दी और हालात के बारे में बताया.
बताया जा रहा है कि फिलहाल टीम ने केवल दौरा किया है. जांच के लिए फिर से टीम के सदस्य आएंगे. शासन के निर्देश के अनुसार कमेटी को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.
बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.
सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें अब तक 4 युवकों की मौत की हो गई. वहीं SP समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए.