Sawan 2024, Vrat Tyohar List: 22 जुलाई श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती को को समर्पित होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह पांचवा महीना होता है।
Sawan 2024 Vrat Tyohar List इस साल सावन माह की शुरुआत और समापन सोमवार व्रत के साथ होगा। वहीं दूसरे दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इसके अलावा रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज, प्रदोष व्रत, विनायक चतुर्थी, कामदा एकादशी समेत कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार भी पड़ रहें। सावन माह में दो एकादशी पड़ रही है।
Sawan 2024 Vrat Tyohar List 5 सावन सोमवार व्रत रखे जाएंगे। जानें कौन-सा व्रत-त्योहार किस दिन मनाया जाएगा-
ये रही सावन में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट/Sawan 2024
- 22 जुलाई- सावन का पहला सोमवार व्रत
- 23 जुलाई- पहला मंगला गौरी व्रत
- 24 जुलाई- गजानन संकष्टी चतुर्थी
- 27 जुलाई- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, कालाष्टमी
- 29 जुलाई- दूसरा सावन सोमवार
- 30 जुलाई-दूसरा मंगला गौरी व्रत
- 31 जुलाई- कामदा एकादशी
- 5 अगस्त- तीसरा सावन सोमवार
- 6 अगस्त- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गा अष्टमी
- 8 अगस्त- विनायक चतुर्थी
- 9 अगस्त- नाग पंचमी
- 12 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार
- 13 अगस्त- चौथा मंगला गौरी व्रत
- 16 अगस्त- पुत्रदा एकादशी
- 19 अगस्त- रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, सोमवार व्रत और सावन का समापन
सावन सोमवार व्रत
हिंदू धर्म में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।Sawan 2024 Vrat Tyohar List
मंगला गौरी व्रत
सावन माह के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इस व्रत को रखने से महिलायें माँ पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को रखने से अखंड सुहाग और संतान की प्राप्ति होती है।
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। उनके सफल और सुखी जीवन की कामना करती हैं। भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो पंचांग, ग्रंथों, मान्यताओं और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है।)