SBI Amrit Vrishti- भारतीय निवेशकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti) नाम से एक नई टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. ये ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है जो अपनी बचत पर स्थिर रिटर्न चाहते हैं.
SBI Amrit Vrishti- इस स्कीम में जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं. एसबीआई के मुताबिक यह योजना 15 जुलाई, 2024 से लागू हो गई है. इसके तहत 444 दिनों के निवेश पर 7.25% तक सालाना ब्याज पा सकते हैं.
SBI Amrit Vrishti- इतना ही नहीं इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा. यानी वरिष्ठ नागरिकों को इस टर्म डिपॉजिट स्कीम पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
अमृत वृष्टि योजना 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है. निवेशक इस स्कीम में निवेश एसबीआई ब्रांच जाकर या योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप) और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के जरिए कर सकते हैं. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के लेन-देन की सुविधा देता है.SBI Amrit Vrishti
नई स्कीम के लॉन्च पर एसबीआई के चेयरमैन, दिनेश खारा ने कहा कि ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम टर्म डिपॉजिट योजना का एक नया वर्जन है, जिसे विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस स्कीम में निवेश से ग्राहकों को उनका पैसा बढ़ाने में मदद मिलेगी.
एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प है. रिटेल ग्राहकों के लिए यह जमा योजना नियमित और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दर प्रदान करती है. बैंक ने अप्रैल 2024 में इसे लॉन्च किया था. इस स्पेशल एफडी में 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह योजना 400 दिनों के लिए है, जिसमें 7.10% की दर से ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.60% तक ब्याज मिल सकता है.SBI Amrit Vrishti