SBI Fixed Deposit: अगर आप निवेश करने के लिए एफडी के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपे लिए खास हो सकती है। दरअसल ये एसबीआई की एफडी स्कीम हैं जो कि लोगों को बंपर कमाई करने का मौका दे रही है। इसमें ग्राहकों को एक फिक्स टेक्योर में गारंटीड रिटर्न मिलता है।
एसबीआई की ये खास एफडी स्कीम 30 सितंबर से खत्म होने वाली है। इसका नाम एसबीआई वीकेयर स्कीम है। इस स्कीम के तहत बैंक देश के बुजुर्गों को निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
लोगों को मिल रहा 7.50 फीसदी का ब्याज
बता दें एसबीआई ने इस खास एफडी स्कीम को 2020 में पेश किया था।SBI Fixed Deposit
स स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 5 सालों से लेकर 10 साल के टेन्योर के लिए 7.50 फीसदी का ब्याज देता है। बता दें बैंक ने इस स्कीम के तहत अपने बुजुर्ग लोगों को रेगुलर रेट से एडिशनल 50 बीपीएस ज्यादा ब्याज देता है। ऐसे में बैंक की खास स्कीम बुजुर्ग के लिए सबसे बेहतीन ऑप्शन में से एक है।
30 सितंबर तक निवेश करने का मिल रहा मौका/SBI Fixed Deposit
वहीं दूसरी तरफ एसबीआई अपने बुजुर्ग ग्राहकों से एडीशनल 50 बीपीएस का ब्याज ऑफर करता है। बता दें कि बैंक अपने बुजुर्ग ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। अगर आप भी इस धांसू स्कीम में निवेश करके बेहतरीन रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो आपको पास 30 सितंबर तक का मौका है।
The post SBI Fixed Deposit- एसबीआई इस खास एफडी स्कीम में दे रहा 7.50% का ब्याज, इस तारीख़ तक निवेश करने का मौका appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.