SBI Insta Saving Account: अगर आप भी एसबीआई बैंक खाता ओपन करान चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें एसबीआई ने खाताधारकों को खाता खुलवाने के लिए एक खास तरह की सुविधा शुरु की है। जिससे आप बिना किसी पेपर के बैंक में जाकर खाता ओपन करा सकते हैं।
इसे SBI Insta Saving Account कहा जाता है। इस खाते को आप योनों ऐप के द्वारा ओपन करा सकते हैं। अगर आप भी एसबीआई में अपना सेविंग खाता ओपन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप अपने घर में बैठे-बैठे ही ये काम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तों को दिया गया है।
SBI Insta Saving Account
एसबीआई के इस खाते पर आपको करीब सभी सर्विस मिलेंगी जो कि एक नॉर्मल सेविंग खाते में मिलती हैं। ये एक प्रकार से पेपरलेस खाता है। इसे ओपन कराने के लिए बैंक शाखास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ये खाता वीडियों KYC के द्वारा ओपन किया जाता है।
बहराल खाता ओपन करने के 1 साल के भीतर बैंक जाकर केवाईसी जरुर करानी होगी। इस खाते पर पासबुक या फिर चेकबुक नहीं मिलती है। इसका स्टेट्मेंट मेल के द्वारा मिलता है। इस खाते में मिनिमम 1 लाख रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होता है। SBI के इस खाते के द्वारा आप NEFT, IMPS, UPI के द्वारा पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये खाता कर सकते हैं ओपन
18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी शख्स ये खाता आसानी से ओपन करा सकता है। बहराल ये खाता सिंगल ऑपरेटिंग खाता है। यानि कि यदि आप इसे ज्वाइंट रुप से खोलते हैं तो आपको इसमें ये ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस खाते को खोलते समय नॉमिनी को भरना होता है।
कैसे ओपन करें खाता
एसबीआई खाता खोलने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में योनों ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। यहां पर सेविंग खाते पर क्लिक करना होगा और शाखा न जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें औप इंस्टा सेविंग खाते को चुनें। इसके बाद अपना पैन और आधार नंबर डालें। आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP भी डालें। इसके बाद वीडियों केवाईसी प्रोसेस करें। वेरिफिकेशन के बाद खाता खुल जाएगा। इसके बाद आप अपने खाते से ट्रांजेक्शन को शुरु कर सकते हैं।
The post SBI Insta Saving Account- एसबीआई ने खाताधारकों को खाता खुलवाने के लिए एक खास तरह की सुविधा शुरु की appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.