श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राआें हेतु भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप Scholarship पोर्टल पर अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रवृति के लिए जिन शिक्षण संस्थाओं के एचओआई/आईएनओ आज दिनांक तक आधार अथन्टिफिकेशन नहीं करवाये गये हैं, वे जल्द से जल्द अपना आधार अथन्टिफिकेशन करवाये ताकि कोई भी छात्र स्कॉलरशिप से वंचित न रहें। एचओआई/आईएनओ के आधार अथन्टिफिकेशन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 है व छात्रों कें आधार बायोमेट्रिक की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।
शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर जिन छात्रों का आधार बायोमेट्रिक हो चुका है, वह जल्द से जल्द विद्यार्थियों के फॉर्म सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लेवें। विद्यार्थियों के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार समस्त शिक्षण संस्थाएं छात्रवृत्ति आवेदनों के सत्यापन के समय आय प्रमाण-पत्र, समुदाय प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, मूलनिवास प्रमाण-पत्र आदि सहायक दस्तावेजों की प्रति रखना तथा योजनावार एवं वर्षवार आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन मय दस्तावेज एवं प्राप्त छात्रवृत्ति राशि का रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करेंगें, जिसे जिला नोडल अधिकारी द्वारा भौतिक रिकॉर्ड चाहने पर शिक्षण संस्था को उपल्बध कराना होगा। इस संबंध में अन्य जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नंबर 0154-2944786 से प्राप्त कर सकते हैं।
The post Scholarship – छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अगस्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.