Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
School Close 2024- अत्यधिक बारिश के चलते तीन दिन स्कूल और आंगनबाड़ी बंद करने का आदेश

School Close 2024- प्मेंरदेश में  इन दिनों भीषण बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इस बीच बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है।

School Close 2024/प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है।इधर बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने दिन के लिए स्कूल (School) और आंगनबाड़ी के लिए अवकाश घोषित किया है.

School Close 2024/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 460.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

School Close 2024/राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 25 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1090.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 180.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 281.9 मिमी, बलरामपुर में 420.4 मिमी, जशपुर में 305.4 मिमी, कोरिया में 290.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 300.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 406.2 मिमी, बलौदाबाजार में 440.8 मिमी, गरियाबंद में 534.1 मिमी, महासमुंद में 371.3 मिमी, धमतरी में 555.7 मिमी, बिलासपुर में 436.3 मिमी, मुंगेली में 487.0 मिमी, रायगढ़ में 366.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 216.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 370.6 मिमी, सक्ती में 316.6 कोरबा में 514.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 429.4 मिमी, दुर्ग में 310.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 375.1 मिमी, राजनांदगांव में 560.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 571.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 354.7 मिमी, बालोद में 658.6 मिमी, बेमेतरा में 276.7 मिमी, बस्तर में 607.4 मिमी, कोण्डागांव में 510.1 मिमी, कांकेर में 635.6 मिमी, नारायणपुर में 613.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 622.8 मिमी और सुकमा जिले में 791.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।School Close 2024

IMG 20240726 WA0011

https://www.cgwall.com/school-close-2024-order-to-close-schools-and-anganwadi-for-three-days-due-to-excessive-rain/