Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Second phase of voting in Chhattisgarh: CG वोटिंग शुरू: NPG की अपील…सरकार चुनने आप भी घर से निकलिए

Second phase of voting in Chhattisgarh: रायपुर। आज सरकारी छुट्टी है और ये छुट्टी इसलिए कि आप अपनी ‘सरकार’ चुन सकें। अब आप ये तय कीजिए कि आप सरकारी ‘छुट्टी’ चुनेंगे या ‘सरकार’। एनपीजी मीडिया ग्रुप सभी मतदाताओं से अपील करता है कि घरों से निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी ‘सरकार’ चुनें। गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट के नक्सल प्रभावित 9 मतदान केन्द्रों पर पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं बाकी की 69 सीटों पर सुबह के ठीक आज बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे। सभी जगह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे।

Second phase of voting in Chhattisgarh: 958 प्रत्याशियों का लिखा जा रहा भाग्य

इस दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य में कुल 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं। 1 थर्डजेंडर समेत 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और 1 तृतीय लिंग प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं।

Second phase of voting in Chhattisgarh: दांव पर कांग्रेस दिग्गजों की किस्मत

दूसरे चरण में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण के मतदान में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित हैं। जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अंबिकापुर सीट पर भी मतदान होने जा रहा है। इसके साथ ही आज होने वाले चुनाव में 10 मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला होने जा रहा है। सक्ती से विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत, सीतापुर सीट से अमरजीत भगत, खरसिया में उमेश पटेल, कोरबा में जय सिंह अग्रवाल, आरंग में शिवकुमार डहरिया आरंग, डौंडीलोहारा में अनिल भेड़या, दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज साहू, साजा में रविंद्र चौबे और नवागढ़ में गुरु रुद्र कुमार की सीट पर वोटिंग हो रही है।

Second phase of voting in Chhattisgarh: बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत से, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मुंगेली जिले की लोरमी सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, ननकीराम कंवर, ओपी चौधरी, विष्णुदेव साय, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक की किस्मत का फैसला भी दूसरे चरण के मतदान में होने जा रहा है।

Second phase of voting in Chhattisgarh: इन जिलों की इतनी सीटों पर चुनाव

जशपुर जिले में 3

कोरिया में 3

सूरजपुर में 2

सरगुजा में 3

बलरामपुर में 3

बालोद में 3

दुर्ग में 6

बेमेतरा में 3

धमतरी में 3

गरियाबंद में 2

रायपुर में 7

बलौदाबाजार-भाटापारा में 4

महासमुंद में चार

बिलासपुर में 5

मुंगेली में 2

कोरबा में 4

जांजगीर-चांपा में 6

रायगढ़ में 5

गौरेला-पेंडा-मरवाही में 2

https://npg.news/big-news/second-phase-of-voting-in-chhattisgarh-cg-voting-shuru-npg-ki-apilsarakar-chunane-aap-bhi-ghar-se-nikalie-1253826