Share Market Today: आज कारोबार के पहले दिन सोमवार को बाजार में बढ़त देखने मिली। सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 59,873 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 84 अंको की बढ़त है। ये 17,707 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
वहीं अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह साढ़े 9 बजे अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.26% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.11% नीचे थे। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, विल्मर, पावर और टोटल गैस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।
बता दें कि शुक्रवार (21 अप्रैल) को बाजार फ्लैट बंद हुआ था। सेंसेक्स 22 अंक बढ़कर 59,655 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 17,624 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी और 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर