Skin Care Tips/खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना आम बात है. उन लोगों के लिए ये एक गंभीर समस्या है जिन्हें घर और बाहर दोनों जगह काम संभालना पड़ता है. ऐसे लोग खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं जिस वजह से वह अनिद्रा का शिकार होने लगते हैं.
Skin Care Tips/नींद पूरी न होने के वजह से वह स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. बढ़ते स्ट्रेस का सीधा असर हमारे चेहरे पर देखने को मिलता है. स्ट्रेस के वजह से चेहरे पर डार्क सर्कल आ जाते हैं.
डार्क सर्कल छुपाने के लिए लोग कई उपाय करते हैं लेकिन इसका कोई स्थायी इलाज लोगों को मिल नहीं पाता है. इसे छुपाने के लिए लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं लेकिन मेकअप लगाए रखने के वजह से उनका चेहरा और भी खराब हो जाता है.
Skin Care Tips/इसे ठीक करने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं. लेकिन इस तरह के केमिकल ट्रीटमेंट हर किसी के स्किन पर सूट नहीं करते हैं. वहीं आप कुछ घरेलू उपायों के मदद से डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं.
बादाम तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, इसे आंखों के आसपास लगाने से आपको फायदा मिल सकता है. इसके लिए बादाम तेल को आंखों के नीचे डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं. आप चाहें तो इसके साथ आप शहद भी मिला सकते हैं. आंखों की मसाज करने से आप रिलैक्स महसूस करते हैं, जिस वजह से आपके स्ट्रेस में भी कमी आती है. विटामिन ई से आंखों के आस पास की त्वचा को डैमेज होने से बचाया जा सकता है.
ग्रीन टी और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल, एलोवेरा जेल स्किन को मॉइस्चराइज करती है और ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी स्किन को धूप और बाहरी गंदगी से बचाती है. इन दोनों को मिलाकर आंखों के आस पास लगाने से फाइन लाइंस के निशान को भी कम किया जा सकता है. इस जेल को बनाने के लिए आप ग्रीन टी पाउडर और एलोवेरा जेल को एक साथ मिला लें. इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. आधे घंटे बाद इसे साफ कर लें और कोई मॉइश्चराइजर लगा लें. रोज इस रेमेडी को करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.
एलोवेरा जेल और विटामिन ई ये दोनों ही स्किन केयर रेमेडीज में अहम भूमिका निभाते हैं. खासकर डार्क सर्कल को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों ही चीजें स्किन को नमी प्रदान करते हैं. विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो डेड सेल्स को हटाकर प्रभावित स्किन को टोन सुधारने में मददगार साबित होते हैं.