Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Som Pradosh Vrat 2023 : सावन में पड़ने वाला अगला प्रदोष व्रत खास होगा , जानिए पूजा की विधि, मुहूर्त

Som Pradosh Vrat 2023: सावन के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है। इस पावन माह में भगवान शिव का खास पूजन किया जाता है। हर महीने 2 प्रदोष व्रत भी रखे जाते हैं। प्रदोष व्रत में भोलेनाथ की पूजा होती है जिस चलते सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है।

जल्द ही सावन का अगला प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat) पड़ने वाला है। यह सोम प्रदोष व्रत होगा। मान्यतानुसार सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। जानिए सोम प्रदोष व्रत की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त।

सोम प्रदोष व्रत कब है /Som Pradosh Vrat Date

पंचांग के अनुसार, सावन के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस साल त्रयोदशी तिथि 28 अगस्त शाम 6 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 अगस्त दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा, इस चलते प्रदोष व्रत 28 अगस्त के दिन ही रखा जाएगा।Som Pradosh Vrat 2023

सोम प्रदोष व्रत की पूजा (Som Pradosh Vrat Puja) का शुभ मुहूर्त 28 अगस्त शाम 6 बजकर 48 मिनट से रात 9 बजकर 2 मिनट के बीच है, इस खास मुहूर्त में पूजा करना अत्यधिक शुभ हो सकता है।

प्रदोष व्रत की पूजा विधि/Som Pradosh Vrat 2023

सोम प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं, इस दिन व्रत रखने वाले व्रत का संकल्प लेते हैं और भगवान शिव का ध्यान करते हैं।

प्रदोष व्रत की पूजा रात के समय होती है लेकिन सुबह भी भक्त शिव मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं, शिव पूजा में विशेषकर बेलपत्र, फूल, पंचामृत और शक्कर आदि पूजा सामग्री में शामिल किए जाते हैं।

पूजा के दौरान भगवान शिव (Lord Shiva) के मंत्रों का जाप किया जाता है, शिव आरती की जाती है और भोग लगाने के बाद पूजा का समापन होता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है,सीजी वाल इसकी पुष्टि नहीं करता है)

The post Som Pradosh Vrat 2023 : सावन में पड़ने वाला अगला प्रदोष व्रत खास होगा , जानिए पूजा की विधि, मुहूर्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/som-pradosh-vrat-2023-the-next-pradosh-vrat-in-sawan-will-be-special-know-the-method-of-worship-and-auspicious-time/