Sports News/देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कई अहम निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक ओर फैसला लिया है।
Sports News/प्रदेश की खेल एवं महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को अब एसी बस और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।
Sports News/खिलाड़ियों को अब अपनी यात्रा करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी। जिसके लिए शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खुशी का दिन है।
Sports News/पूर्व में उन्हें यात्रा करने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। अब राज्य सरकार ने खिलाड़ियों की यात्रा में आ रही दिक्कतों को लेकर शासनादेश जारी किया है।
पहले हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन में सफर करना पड़ता था। नए शासनादेश जारी होने के बाद अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को एसी बस या फिर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही राज्य के खिलाड़ियों को अब सफर करने में पहले जो दिक्कत आती थी, वह नहीं होगी। सरकार ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के समस्त खिलाड़ियों के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं।
आज खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो, आउट ऑफ टर्न जॉब की सुविधा हो, सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण सहित कई अन्य योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया गया है।