नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते कारोबारी दिन सोमवार को भूचाल आया था और महज 6 घंटे में भी निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी थी. वहीं गिरावट का ये सिलसिला सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी जारी रही और मार्केट ओपन होने के साथ ही क्रैश हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240 अंक फिसलकर 78,542 के स्तर पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी ने भी बेहद खराब शुरुआत की. इस बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयर खुलने के साथ ही धराशायी हो गए.
मंगलवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,782.24 की तुलना में गिरावट के साथ 78,542 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं NSE Nifty ने भी अपनी पिछली क्लोजिंग 23,995.35 की तुलना में 78 अंक फिसलकर 23,916 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को दिनभर गिरावट के बीच सेंसेक्स 1400 अंक तक, जबकि निफ्टी 450 अंकों तक फिसल गया था.
प्री-ओपन मार्केट में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर साफ दिखाई दे रहा था. बीएसई का सेंसेक्स, जहां 700 अंक के आस-पास गिरकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं BSE Bankex 1698 अंक तक फिसल गया था. इसके बाद जब बाजार ओपन हुआ, तो दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले.