Teacher Recruitment/चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग में 293 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर भर्ती जारी है। 25 सितंबर 2023 को आवेदन करने का अंतिम तिथि था। 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक के लिए इसे फिलहाल बढ़ा दिया गया है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तय की गई है।Teacher Recruitment
आयु सीमा :
21 से 37 वर्ष के बीच।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/Teacher Recruitment
- ग्रेजुएशन, डीएलएड या कम से कम 50% मार्क्स के साथ बीएड।
- CTET पास।
सैलरी :
9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये प्रतिमाह।
एग्जाम पैटर्न :Teacher Recruitment
- प्रश्नों की संख्या : 150
- टोटल मार्क्स : 150
- एग्जाम टाइम : ढाई घंटे
- मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स : 40%
सब्जेक्ट बेसिस पर प्रश्नों की संख्या :
- जनरल अवेयरनेस एंड रिजनिंग : 15 प्रश्न
- टीचिंग एप्टीट्यूड एंड मैथोडोलॉजी : 15 प्रश्न
- इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, एरिथमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी : 15 प्रश्न
- नॉलेज ऑफ हिंदी लैंग्वेज : 10 प्रश्न
- नॉलेज ऑफ पंजाबी लैंग्वेज : 10 प्रश्न
- नॉलेज ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज : 10 प्रश्न
- क्वेश्चन रिलेटिंग टू स्पेशल एजुकेशन इंक्लूडिंग क्वेश्चन ऑन इंक्लूसिव टीचिंग मैथोडोलॉजी : 75 प्रश्न
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम के बाद मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
- जूनियर बेसिक शिक्षक आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।Teacher Recruitment
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
The post Teacher Recruitment- जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.