नई दिल्ली। युवाओं के लिए सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। शिक्षक भर्ती (Haryana Teacher Recruitment 2022) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7471 टीजीटी पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रकिया आज 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।न्यूज अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहां
उम्मीदवार ध्यान दे कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 5 अक्टूबर से शुरू होगीऔर उम्मीदवार 26 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद पंजीकृत उम्मीदवारों को निर्धारित 150 रुपये शुल्क का भुगतान 28 अक्टूबर तक कर लेना होगा। 28 अक्तूबर तक फीस जमा हो सकेगी।टीजीटी भर्ती में शामिल होने के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने टीजीटी विषयों में एचटेट पास की है।
कुल पद- 7471
पदों का विवरण
आयु सीमा -उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।इसके लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित, शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो।
वेतनमान-इस भर्ती के लिए वेतन 6वें वेतन आयोग के 9,300 रुपये से 34,800 रुपये और ग्रेड पे 4,600 रुपये निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया- आवेदन लिए जाने के बाद आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा लेगा। परीक्षा 95 अंकों की होगी और पांच अंक सामाजिक आर्थिक आधार पर तय होंगे। इसी आधार पर अध्यापकों का चयन किया जाएगा
आवेदन शुल्क-
महत्वपूर्ण तिथि
The post Teacher Recruitment 2022: यहां 7400 से ज्यादा पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आज से आवेदन शुरू, ये रहेंगे नियम, जानें आयु-पात्रता appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.