Team India T20 Captain/टीम इंडिया को 13 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक जबरदस्त झटका लगा है. ये झटका उन्हें मिला है टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर की तरफ से, जो श्रीलंका दौरे के साथ ही टीम इंडिया के साथ अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं.
Team India T20 Captain/अपने सफर की शुरुआत ही गंभीर एक चौंकाने वाले फैसले के साथ कर रहे हैं और ये ही टी20 टीम की कप्तानी. टीम इंडिया के नए कोच अपनी एंट्री के साथ ही एक नए कप्तान को भी नियुक्त करने का फैसला कर चुके हैं और ये हार्दिक पंड्या नहीं होंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान हो सकते हैं और सिर्फ श्रीलंका सीरीज ही नहीं, बल्कि लंबे वक्त तक वो ये जिम्मेदारी संभालेंगे.
Team India T20 Captain/टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में नजरें इसी बात पर थी कि अगला टी20 कप्तान कौन होगा.
Team India T20 Captain/जिम्बाब्वे दौरे पर ये कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी लेकिन इस सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन टीम के सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. अब 27 जुलाई से होने वाले श्रीलंका दौरे से हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ी लौटने वाले हैं और ऐसे में माना जा रहा था कि हार्दिक ही टी20 टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि वो न सिर्फ वर्ल्ड कप के दौरान टीम के उप-कप्तान थे, बल्कि उससे पहले एक साल उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी भी की थी.
अब लगता है ऐसा नहीं होने वाला और हार्दिक के हाथ से कप्तानी फिर से फिसलने वाली है. पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोच गंभीर सिर्फ इस सीरीज नहीं बल्के लंबे समय की योजना के साथ फैसला लेना चाहते हैं और इसलिए कप्तान भी इसी आधार पर नियुक्त करना चाहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2026 के टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक पर्मानेंट कप्तान बनाने का फैसला किया गया है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव के नाम पर सहमति बनने की संभावना है.
इतना ही नहीं, गंभीर ने इस मामले में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भी बात की है और दोनों ने मिलकर मंगलवार 16 जुलाई की शाम को हार्दिक पंड्या से बात कर अपने फैसले और योजना के बारे में बताया है कि टीम की लीडरशिप में स्थिरता बनाए रखने के लिए एक लॉन्ग टर्म प्लान तैयार किया गया है और इसमें वो कप्तान नहीं हो पाएंगे.
रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के हवाले से भी बताया गया है कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल बिल्कुल बेबुनियाद हैं और वो पूरी तरह से फिट होकर टी20 सीरीज के लिए लौटने वाले हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि हार्दिक के ही कप्तान बनने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस रेस में आगे निकल गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाप कुल 7 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 5 जीत और 2 में हार मिली.Team India T20 Captain/