भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके देखते हुए कुछ जिलों में आज स्कलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है। ट्रफ लाइन उमरिया, बीकानेर, गुना और कोटा के मानसूनी सिस्टम से होते हुए पुरी और बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। गुजरात के दक्षिणी हिस्से में चक्रवात भी दिखाई दे रहा है। एक ट्रफ लाइन इस मानसूनी सिस्टम से होते हुए केरल तक बनी हुई है। गहरा कम दबाव का क्षेत्र जल्द ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से तक पहुंच सकता है।
प्रदेश में आज बुधवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अगले 24 घंटे में 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है।
दमोह जिले में पिछले 10 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है। तेज बारिश होने से सुनार नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हटा के खाचना नाका, नवोदय वार्ड सहित कई इलाके में घरों में पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज बुधवार को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं सिवनी जिले में भी आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन, भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली रहेगी गुल
कल मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सिवनी, बालाघाट समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई। सिवनी में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हुई। वहीं बालाघाट, मंडला-सिवनी जिलों में लोग बाढ़ में फंस गए। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m